फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब छह जनवरी को खुलेंगे स्कूल

फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, अब छह जनवरी को खुलेंगे स्कूल

- डीईओ ने जारी किया पत्र

केटी न्यूज/बक्सर

जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। अब वर्ग एक से आठ तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल छह जनवरी को खुलेंगे। रविवार को डीएम अमन समीर के निर्देश पर डीईओ ने पत्र जारी कर छुट्टी बढ़ाने की घोषणा की है। इसके पहले 30 और 31 दिसंबर तक छुट्टी घोषित की गई थी। जिसके अनुसार सोमवार को स्कूल खुलने थे।

लेकिन नये साल के पहले दिन शीतलहर अपने पूरे सबाव पर थी तथा पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। इसे देखते हुए स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से बक्सर जिला भयंकर शीतलहर की चपेट में है। रविवार इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी।