राज हाई स्कूल में नयें सत्र के लिए किया गया एनसीसी कैडेट्स का चयन
नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राज हाई स्कूल में एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। चयन के लिए छात्रों का दौड़, फिजीकल मैप, लंबी व उंची कूद सहित कई अन्य टेस्ट लिए गए तथा सफल छात्रों को एनसीसी प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया गया। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

- सेकेंड डिफेंस ऑफ लाईन के रूप में जाना जाता है एनसीसी, छात्रों ने उत्साह से लिया चयन में भाग
केटी न्यूज/डुमरांव
नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राज हाई स्कूल में एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। चयन के लिए छात्रों का दौड़, फिजीकल मैप, लंबी व उंची कूद सहित कई अन्य टेस्ट लिए गए तथा सफल छात्रों को एनसीसी प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया गया। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कैडेट्स का चयन 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के समादेशीय पदाधिकारी कर्नल रितेश रंजन की देखरेख में व राज हाई स्कूल डुमरांव के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान सूबेदार मेजर दुबराज साहू, सूबेदार महेश प्रसाद, हवलदार गंगाधर एवं हरिबीड़ी, एनसीसी शिक्षक अभयनंद प्रजापति व डॉ. संजय रंजन सिन्हा ने कैडेट्स चयन का बारीकि से निरीक्षण किया तथा स्वस्थ्य व दक्ष कैडेट्स का चयन किया गया।
इस मौके पर राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुराग ने कहा कि उनके विद्यालय में एनसीसी की परंपरा काफी पुरानी रही है। उन्होंने कहा कि यहां के एनसीसी कैडेट्स काफी उंचाई तक पहुंचते है तथा देश सेवा में पूरे अनुमंडल इलाके का नाम रौशन करते है। उन्होंने उम्मीद जताया कि नयें सत्र के लिए चयनित छात्र भी देश सेवा के पथ पर आगे बढेंगे तथा सामाजिक कार्यों व आपदा के समय पीड़ित मानवता की सेवा के साथ ही एकता व अनुशासन का पाठ अपने जीवन में सीखेंगे।
जबकि एनओ डॉ. संजय रंजन सिन्हा ने बताया कि एनसीसी का उदेश्य छात्रों में एकता व अनुशासन के साथ ही देश सेवा की भावना भरना व उन्हें मिलेट्री साइंस की जानकारी दें देश के सेकेंड डिफेंस ऑफ लाइन के तौर पर तैयार करना है। उन्होंने कहा कि चयनित छात्रों को एक साल तक स्कूल में ड्रिल व सोसल वर्क के अलावे कई तरह की जानकारी दी जाएगी
जबकि समय-समय पर आयोजित एनसीसी कैंपो में छात्रों को विपेंस ट्रेनिंग, मैप रिडिंग, प्राथमिक चिकित्सा, आत्मरक्षा आदि कई तरह का प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा का निखारा जाता है। इस दौरान चयनित छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।