गणित के मुश्किल सवालों में उलझे रहे परीक्षार्थी, सभी केन्द्रों पर रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गणित के मुश्किल सवालों में उलझे रहे परीक्षार्थी, सभी केन्द्रों पर रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

- दोनों पालियों में 209 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही परीक्षा 

केटी न्यूज/बक्सर 

इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को सभी 27 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों की परीक्षा ली गई। पहली पारी में साइंस के गणित एवं दूसरी पाली में कला संकाय के राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा में कुल 13 हजार 385 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था।

जिसमें कुल 13 हजार 176 उपस्थित एवं कुल 209 अनुपस्थित रहे। जिसमें प्रथम पाली में कुल 6 हजार 203 उपस्थित एवं 101 अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 6 हजार 973 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 108 अनुपस्थित रहे। परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हुई तथा सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। सभी केन्द्रों के मेन गेट पर जांच कर प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही सभी परीक्षार्थियों के चेहरे का

मिलान एडमिट कार्ड एवं आई कार्ड से मिलान के बाद प्रवेश दिया गया। वहीं जिला मुख्यालय के तीन मॉडल परीक्षा केंद्रो पर उत्सवी माहौल में परीक्षा ली गई। दूसरे दिन भी डीएम अंशुल अग्रवाल व अन्य वरीय अधिकारियों ने लगातार केंद्रो का निरीक्षण करते रहे। इस दौरान डीएम ने केन्द्राधीक्षकों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। परीक्षा हॉल से बाहर निकलते परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के सवाल काफी अच्छे थे।

हालांकि परीक्षा हॉल से बाहर निकलने वाले परीक्षार्थियों की चिंताए बता रही थी कि वे गणित के सवालों में उलझे रहे। सभी केन्द्रों से शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा होने की जानकारी मिली है। वही किसी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया।