चौसा में प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने किया योजनाओं का जायजा, शिक्षा और जवाबदेही पर दिया जोर

पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लिए संचालित सरकारी योजनाओं की ज़मीनी हकीकत परखने के उद्देश्य से सोमवार को चौसा बाजार में एक सादे लेकिन महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गणतंत्र दिवस के झंडातोलन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जिले की प्रभारी मंत्री सह पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद चौसा पहुंचीं, जहां उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की।

चौसा में प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने किया योजनाओं का जायजा, शिक्षा और जवाबदेही पर दिया जोर

केटी न्यूज/चौसा

पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लिए संचालित सरकारी योजनाओं की ज़मीनी हकीकत परखने के उद्देश्य से सोमवार को चौसा बाजार में एक सादे लेकिन महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गणतंत्र दिवस के झंडातोलन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जिले की प्रभारी मंत्री सह पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद चौसा पहुंचीं, जहां उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की।मंत्री रमा निषाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की मंशा तभी सफल होगी जब योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में लापरवाही या ढिलाई किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।

मंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया कि वे फाइलों तक सीमित न रहें, बल्कि सीधे जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान करें।कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से क्षेत्रीय विकास को लेकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की दिशा में सरकार निरंतर काम कर रही है, लेकिन इसके लिए प्रशासनिक संवेदनशीलता और सक्रियता बेहद जरूरी है। विशेष रूप से शिक्षा को समाज परिवर्तन की कुंजी बताते हुए मंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही पिछड़े और अतिपिछड़े वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है।

मंत्री ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दें और उन्हें स्कूल से जोड़कर रखें। साथ ही कार्यकर्ताओं से शिक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाने का आग्रह किया। उनके आगमन पर भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर सदर विधायक आनंद मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह, चौसा मंडल अध्यक्ष सविता देवी, चौसा ग्रामीण मंडल के प्रकाश राय सहित कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का यह संदेश स्पष्ट दिखा कि योजनाओं की समीक्षा अब केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जवाबदेही तय करने का माध्यम है ।