आईईएसएम बक्सर ने धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

बिहार राज्य इंडियन एक्स-सर्विसमेन मूवमेंट (आईईएसएम), बक्सर द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह सैनिक कार्यालय, मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में भव्य और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के निदेशक डॉक्टर मेजर पी.के. पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्यासागर चौबे ने कुशलतापूर्वक किया।

आईईएसएम बक्सर ने धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

-- पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की गरिमामयी मौजूदगी में देशभक्ति से गूंजा समारोह स्थल

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार राज्य इंडियन एक्स-सर्विसमेन मूवमेंट (आईईएसएम), बक्सर द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह सैनिक कार्यालय, मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में भव्य और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के निदेशक डॉक्टर मेजर पी.के. पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से की। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्यासागर चौबे ने कुशलतापूर्वक किया।

-- बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं की सहभागिता

इस अवसर पर बक्सर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से आए लगभग 600 पूर्व सैनिकों एवं 200 वीरांगनाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समारोह में देशभक्ति और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बक्सर के डीएसपी गौरव पाण्डेय रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि पीसीडीए अधिकारी मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीश पाण्डेय, डॉ. सी.एम. सिंह, समाजसेवी वर्षा पाण्डेय, डॉ. बी.के. सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्ला फरीदी, सदर थाना प्रभारी मनोज सिंह, राजनेता संजय सिंह, जिला पार्षद बंटी शाही, रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, समाजसेवी राजेश यादव, साबित रोहतासवी, त्रिलोकी मिश्रा एवं मनोज उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

-- अतिथियों का सम्मान, सैनिकों को मिला आश्वासन

डॉ. मेजर पी.के. पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने सभी अतिथियों, वीरांगनाओं एवं जांबाज पूर्व सैनिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।मुख्य अतिथि डीएसपी गौरव पाण्डेय ने सैनिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उनकी एकता, अनुशासन एवं राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

-- पेंशन समस्याओं के समाधान का भरोसा

पीसीडीए अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पीसीडीए के वरिष्ठ अधिकारी किसी कारणवश कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की पेंशन से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान नियमानुसार शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने पीसीडीए कार्यालय की ओर से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आईईएसएम बक्सर की ओर से उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।मनोज कुमार सिंह ने अपने मधुर स्वर में देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं सीजीडीए-पीसीडीए अधिकारियों के जयघोष से पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।

-- वीर नारियों का सम्मान, समारोह का समापन

समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा वीर नारियों को सम्मानित किया गया। अंत में सभापति कैप्टन बी.एन. पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह के समापन की घोषणा की गई।