बुजुर्ग बोझ नहीं, आशीर्वाद हैं - डॉ. विकास कुमार

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र से पहुंचे दिव्यांगजनों, वृद्ध महिला-पुरुषों और अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी बुजुर्गों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं फल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अंगवस्त्र देकर उनके प्रति आदर और कृतज्ञता प्रकट की गई। सम्मान पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर खिली मुस्कान ने माहौल को भावुक और प्रेरणादायी बना दिया।

बुजुर्ग बोझ नहीं, आशीर्वाद हैं - डॉ. विकास कुमार

-- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर डुमरांव में सम्मान समारोह आयोजित

केटी न्यूज/डुमरांव।

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र से पहुंचे दिव्यांगजनों, वृद्ध महिला-पुरुषों और अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी बुजुर्गों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं फल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अंगवस्त्र देकर उनके प्रति आदर और कृतज्ञता प्रकट की गई। सम्मान पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर खिली मुस्कान ने माहौल को भावुक और प्रेरणादायी बना दिया।

इस मौके पर केंद्र के फिजिथेरेपिस्ट डॉ. विकास कुमार ने बताया कि बुनियाद केंद्र में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। यहां श्रवण, नेत्र एवं शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ नवजात शिशुओं में दिव्यांगता एवं सुनने की क्षमता की जांच की व्यवस्था भी है। इसके अलावा, जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण तथा उनके उपयोग से संबंधित मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाता है।

स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों में लाभार्थियों को तत्काल अस्पताल भेजने की सुविधा भी केंद्र में मौजूद है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के संबंध में केंद्र के कर्मी लाभार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए योग्य लोगों को योजना से जोड़ने का काम करते हैं। अधिकारियों के अनुसार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी महिला-पुरुष इसके लाभार्थी हैं, जबकि दिव्यांगजन किसी भी आयु वर्ग के हों, वे इस सुविधा के दायरे में आते हैं। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु की विधवाओं को भी संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जाते हैं।

केंद्र में फिजियोथेरेपी की आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जहां प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा नियमित सेवाएं दी जाती हैं। बुजुर्गों ने बताया कि यहां मिलने वाली सुविधाएं और अधिकारियों का व्यवहार उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का भरोसा देता है।कार्यक्रम में कश्मीरी चौधरी, मुन्ना राम, कार्तिक कुमार एवं ममता कुमारी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने बुजुर्गों को समाज की धरोहर बताते हुए उनके प्रति सम्मान और सेवा की भावना को आगे बढ़ाने की अपील की।