रामानंद मध्य विद्यालय में गुरु सम्मान से जुड़ा पौधरोपण अभियान

गुरु के प्रति सम्मान और धरती के प्रति जिम्मेदारी, इन दोनों मूल्यों का संगम शनिवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित रामानंद मध्य विद्यालय में देखने को मिला। यहां सेवानिवृत्त शिक्षक रामलाल सिंह को सम्मानित करने के अवसर पर विद्यालय परिवार और आगंतुक अतिथियों ने सिर्फ शब्दों में ही नहीं, बल्कि प्रकृति की छांव में भी उन्हें यादगार तोहफा दिया।

रामानंद मध्य विद्यालय में गुरु सम्मान से जुड़ा पौधरोपण अभियान

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

गुरु के प्रति सम्मान और धरती के प्रति जिम्मेदारी, इन दोनों मूल्यों का संगम शनिवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित रामानंद मध्य विद्यालय में देखने को मिला। यहां सेवानिवृत्त शिक्षक रामलाल सिंह को सम्मानित करने के अवसर पर विद्यालय परिवार और आगंतुक अतिथियों ने सिर्फ शब्दों में ही नहीं, बल्कि प्रकृति की छांव में भी उन्हें यादगार तोहफा दिया।

कार्यक्रम की खास पहल रही “एक पेड़ मां के नाम”। इस अनोखी मुहिम के तहत अशोक, चंपा, कनेर और ऑक्सीजन प्लांट समेत ग्यारह पौधे लगाए गए। प्रधानाध्यापिका शाहनाज बेगम के नेतृत्व में किए गए इस पौधरोपण ने कार्यक्रम को एक नई दिशा दी। अतिथियों का मानना था कि जब कोई पौधा किसी खास अवसर से जुड़ा होता है, तो लोग उससे भावनात्मक रूप से जुड़ते हैं और उसकी देखभाल भी अधिक करते हैं।

शैलेश ओझा, जो पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, दक्षिण बिहार प्रांत से जुड़े हैं, ने अपील की कि हर व्यक्ति को अपने जीवन के खास क्षणों को हरियाली से जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी न किसी बहाने पौधा लगाना जरूरी है, तभी धरती हरी-भरी बनी रहेगी और आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी।

विद्यालय के शिक्षकों और गणमान्य लोगों ने भी पौधरोपण को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया। वक्ताओं का कहना था कि यदि आज वृक्षों की कमी पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाली पीढ़ियां गंभीर संकट झेलेंगी। इसलिए छात्रों और युवाओं को इस जिम्मेदारी को सबसे पहले निभाना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिदर्शन वर्मा ने और संचालन नौशाद अली ने किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-अभिभावक, सैकड़ों छात्र और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। शिक्षक सम्मान का यह आयोजन न केवल स्मरणीय बन गया, बल्कि आने वाले वर्षों में हरे-भरे परिसर के रूप में विद्यालय के वातावरण को भी जीवंत बनाएगा।