राज्यपाल ने दिया नैनीजोर पंचायत में गंगा कटाव रोकने से लेकर बक्सर के विकास में आने वाली बाधाओं को जल्द दूर कराने का आश्वासन : प्रदीप राय
मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के भाजपा नेता सह होटल व्यवसाई प्रदीप राय ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को मकर संक्रांति की बधाई दी। साथ ही, बक्सर के विकास में आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। औपचारिक मुलाकात में प्रदीप राय ने राज्यपाल को बताया कि पर्यटन और व्यापार के दृष्टिकोण से जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत गोकूल ग्राम जलाशय का भविष्य उज्जवल है।
- मकर संक्रांति के अवसर पर राज्यपाल से मिले भाजपा नेता प्रदीप राय
- बक्सर जिले की समस्याओं से भाजपा नेता ने महामहिम को कराया अवगत
केटी न्यूज/बक्सर
मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के भाजपा नेता सह होटल व्यवसाई प्रदीप राय ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को मकर संक्रांति की बधाई दी। साथ ही, बक्सर के विकास में आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। औपचारिक मुलाकात में प्रदीप राय ने राज्यपाल को बताया कि पर्यटन और व्यापार के दृष्टिकोण से जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत गोकूल ग्राम जलाशय का भविष्य उज्जवल है।
लेकिन, प्रशासनिक अदूरदर्शिता के कारण इस जलाशय का अब तक जिर्णोद्धार नहीं हो सका। उन्होंने महामहिम को बताया कि ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सबसे ज्वलंत मुद्दा कटाव का है। जिसमें नैनीजोर पंचायत के प्रबोधपुर डेरा से लेकर ढाबी तक के सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि गंगा में विलीन चुकी है। जिसका सिलसिला अभी भी जारी है। जिसको लेकर प्रशासन और सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। वहीं, डुमरांव अनुमंडल से बलिया जिले के जनेश्वर मिश्र सेतु से जोड़ने के लिए तीन मार्ग है, जिनमें एक भी कारगर नहीं है।
जिसके कारण बक्सर और बलिया के व्यापारियों और विक्रेताओं के बीच सामंजस्य नहीं बन पा रहा है। इस कारण जिले व्यापार के व्यापार को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। साथ ही, ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत 90 प्रतिशत ग्रामीण सड़के जर्जर हो चुकी हैं। जिससे आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सब के अलावा प्रदीप राय महामहिम को जिले की कई समस्याओं से अवगत कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने भाजपा नेता प्रदीप राय को जल्द बक्सर की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उनके द्वारा बक्सर का जायजा लिया जाएगा। जिसमें बाद बक्सर के विकास में आने वाली बाधाओं को जल्द दूर किया जाएगा। अंत में उन्होंने प्रदीप राय समेत पूरे जिले को मकर संक्रांति की बधाई दी और समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया। महामहिम ने उन्हें किसानों की समस्याओं को दूर करने करने के लिए राज्य सभा और विधानसभा में निष्कर्ष निकलवाने का भी आश्वासन दिया।