फरवरी में मिलेगी सौगात: बक्सर-टाटा के बीच सीधे चलेगी ट्रेन

फरवरी में मिलेगी सौगात: बक्सर-टाटा के बीच सीधे चलेगी ट्रेन

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर के लोगों के लिए 2024 में झारखण्ड यात्रा के लिए खुशखबरी लेकर आई है। पिछले कई दशकों से बक्सर-टाटा ट्रेन चालने की मांग यात्रियों की पुरी होती दिख रही है। फरवरी में इस पर मुहर लग जाएगा। रेलवे सूत्रों कि मानें तो बक्सर और टाटा के बीच अब सीधी ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। करीब 50 साल से हो रही टाटा के झारखंड के प्रमुख औद्योगिक शहर जमशेदपुर के नजदीकी रेलवे स्टेशन टाटा से बक्सर के बीच सीधी ट्रेन चलने को लेकर एक बार फिर मांग शुरू हो गई है।

 

इस बार दक्षिण पूर्व रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेजा गया है। अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो झारखंड के प्रमुख शहरों से आरा और बक्सर के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। बक्सर तक सीधी ट्रेन के लिए धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह और जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने रेलवे से कई बार मांग की थी।

 

पहले भी बिहार को झारखंड से जोड़ने वाली पहले से चल रही कुछ ट्रेनों को बक्सर तक विस्तार करने की मांग की गई थी। अब आर के सांसद आरके सिंह ने इन शहरों के लिए आरा जंक्शन से ट्रेन शुरू करने की मांग रखी है। उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे से प्रशिक्षित मांग को पूरा करने के लिए पत्र लिखा है। इस रूट पर नई ट्रेन शुरू करने की योजना है। इसके लिए रैक भी उपलब्ध है।

 

टाटा गोंडा एक्सप्रेस की रैक को इस्तेमाल करने की तैयारी चल रही है। यह ट्रेन सप्ताह में दोनों तरफ केवल एक फेर लगती है और 5 दिन टाटानगर जंक्शन के यार्ड में खड़ी रहती है। इस ट्रेन में स्लीपर के 12, जनरल के तीन, थर्ड एसी के तीन, सेकंड एक और एसएलआर के दो दो यानि कुल 22 कोच है।

जिसे आप टाटा से बक्सर के बीच चलने वाली ट्रेन में इस्तेमाल किया जा सकता है। जल्दी रेलवे द्वारा दोनों राज्य के लोगों के लिए खुशखबरी का ऐलान हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह ऐलान फरवरी के पहले सप्ताह में देखने को मिल सकता है।