कोरानसराय में अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंदा, हालत गंभीर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

कोरान सराय थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम चौगाईं रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास लापरवाह रफ्तार का ऐसा कहर टूटा कि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अलग-अलग बाइक पर सवार थे। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना अचानक था कि राहगीरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

कोरानसराय में अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंदा, हालत गंभीर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरान सराय थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम चौगाईं रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास लापरवाह रफ्तार का ऐसा कहर टूटा कि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अलग-अलग बाइक पर सवार थे। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसा इतना अचानक था कि राहगीरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुरार थाना क्षेत्र के ठोरी पांडेयपुर गांव निवासी रितेश कुमार (25) और बाइक मिस्त्री कृष्णा प्रसाद (38) अलग-अलग मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे।

तभी गड़ही डेरा से पहले पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार से आया एक अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर तक घसीटते चले गए।घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के दौरान ही उनकी स्थिति चिंताजनक होने लगी, जिसके बाद डॉक्टरों ने बिना देर किए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। देर रात तक दोनों की हालत स्थिर होने की सूचना मिली है, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।

थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है। वाहन की पहचान और दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने अलग से तकनीकी टीम भी लगाई है। उन्होंने कहा कि फुटेज मिलने के बाद आरोपी चालक तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी।स्थानीय लोगों ने कहा कि चौगाईं रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की जरूरत को उजागर कर दिया है।