जिला पंचायत राज के प्रधान लिपिक निधन पर दी गई श्रद्धाजली
जिला पंचायत राज कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक महेंद्र प्रसाद राम (लगभग 57 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। उपचार के दौरान ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत होने की सूचना मिलते ही पूरे प्रखंड कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।
केटी न्यूज/केसठ।
जिला पंचायत राज कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक महेंद्र प्रसाद राम (लगभग 57 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया। उपचार के दौरान ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत होने की सूचना मिलते ही पूरे प्रखंड कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।शुक्रवार को केसठ प्रखंड कार्यालय परिसर में सहकर्मियों तथा अधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना प्रकट की। सभी उपस्थित कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके प्रति अंतिम सम्मान अर्पित किया।

श्रद्धांजलि देने वालों में लिपिक लक्ष्म सिंह, मो. सोहराब खां कार्यालय प्रचारी, विकास मित्र त्रिलोकी राम, सामाजिक सुरक्षा ऑपरेटर माया सिंह, सांख्यिकी ऑपरेटर रवि कुमार गुप्त, डीआरपी त्रिभुवन सिंह, पंचायत रोजगार सेवक जितेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।सहकर्मियों ने कहा कि वे मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ और शांत स्वभाव के कर्मी थे। उनके असामयिक निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
