जर्जर पुलिया से नीचे गिरी रिटायर्ड पुलिस कमिश्नर की गाड़ी, बाल बाल बचे अधिकारी, वाहन क्षतिग्रस्त
डुमरांव राजवाहा मार्ग के अंतिम छोर पर स्थित अकालुपुर गांव के पास अंग्रेजों के जमाने की बनी पुलिया जर्जर हो गई है। इसके दोनों रेलिंग टूट गए है तथा अब ईंट भी उखड़ने लगी है। मंगलवार को इस पुलिया पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक रिटायर्ड पुलिस कमिश्नर की लग्जरी वाहन बिना रेलिंग की पुलिया पर अनियंत्रित हो नीचे खाई में गिर गई।
- अकालुपुर के पास अंग्रेजों के जमाने की बनी पुलिया का टूट गया है दोनों रेलिंग, ईंट भी उखड़ना शुरू, बेफिक्र है प्रशासन
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव राजवाहा मार्ग के अंतिम छोर पर स्थित अकालुपुर गांव के पास अंग्रेजों के जमाने की बनी पुलिया जर्जर हो गई है। इसके दोनों रेलिंग टूट गए है तथा अब ईंट भी उखड़ने लगी है। मंगलवार को इस पुलिया पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक रिटायर्ड पुलिस कमिश्नर की लग्जरी वाहन बिना रेलिंग की पुलिया पर अनियंत्रित हो नीचे खाई में गिर गई।
संयोग बढ़िया था कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को गंभीर चोटें नहीं आई, लेकिन उनकी वाहन बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के बाद वहा अफरा तफरी मच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल के चक्की लक्ष्मण डेरा निवासी व पुलिस सेवा के रिटायर्ड कमिश्नर सुरेश प्रसाद सिंह मंगलवार को अपने गांव से अनुमंडल कार्यालय की ओर जा रहे थे, वाहन वे खुद चला रहे थे। पुलिया केे पास उनकी वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई तथा पुलिया से नीचे गिर गई।
चुकी इस पुलिया पर रेलिंग नहीं है तथा तथा पुलिया के पास सड़क पर यू टर्न बना है, जिस कारण अक्सर यहा वाहन अनियंत्रित होते है। वाहन को पुलिया से नीचे गिरता देख आस पास में मौजूद लोग तत्काल मदद को दौड़े तथा उन्हें वहा से निकाल उपर लाए। बाद में पलट चुकी उनके जर्जर वाहन को भी जैसे तैसे खड़ा किया गया। इस घटना में उन्हें मामूली चोंटे आई है।
पूर्व मे भी गिर चुके है कई वाहन
बता दें कि अंग्रेजों के जमाने की बनी यह पुलिया मरम्मत के अभाव में काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। पूर्व में भी यहां कई हादसे हो चुके है। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के पहले एक चुनावी मीटिंग में शामिल होने आ रही ब्रह्मपुर सीडीपीओ का सरकारी वाहन भी इस पुलिया से नीचे पलटा था। जबकि उसके कुछ दिन बाद एक ट्रक भी पलट पुलिया से नीचे आ गई थी। बता दें कि हाल के दिनों में डुमरांव से अनुमंडल कार्यालय जाने वाले दोनों मार्गों पर सड़क निर्माण के कारण आवागमन ठप पड़ा है।
जिससे इस पुलिया का महत्व और बढ़ गया है। इस पुलिया से होकर हर दिन सैकड़ो वाहन गुजर रहे है। जिनमें अधिकारियों की गाड़ियों के अलावे सामान्य वाहन व स्कूली वाहन शामिल है। पुलिया की रेलिंग टूटने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिस कारण स्थानीय लोगों ने पुलिया का तत्काल मरम्मत कराने तथा मरम्मत नहीं होने तक इस पर परिचालन रोकने की मांग की है।
अकालुपुर के रामप्रवेश यादव, नंदन के पूर्व मुखिया राजीव कुमार आदि ने कहा कि पुलिया के मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही है। बावजूद प्रशासन बेफिक्र बना है। जबकि जानकारों का कहना है कि पूर्व में सीडीपीओ के वाहन पलटने के बाद पुलिया के मरम्मत की योजना तैयार की गई थी। लेकिन, अभी तक यह योजना कार्य रूप में नहीं आ सकी है। जिससे हर दिन यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।