मजदुरी करने जा रहा ब्रह्मपुर के युवक की ट्रेन से गिर कर मौत

मजदुरी करने जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दुघर्टना बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेषन के समीप हुई। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों व साथियों द्वारा रघुनाथपुर सीएचसी ले जाया गया।

मजदुरी करने जा रहा ब्रह्मपुर के युवक की ट्रेन से गिर कर मौत

केटी न्यूज/ ब्रह्मपुर

मजदुरी करने जा रहे एक युवक की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दुघर्टना बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेषन के समीप हुई। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों व साथियों द्वारा रघुनाथपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ईलाज कक दौरान उसकी मौत हो गयी। युवक की पहचान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र ब्रह्मपुर गांव निवासी धनराज कुमार पिता धर्मेन्द्र कुमार मलहोत्रा के रूप में हुई है। मृतक दानापुर में मजदुरी करता था। प्रतिदिन की तरह वह ट्रेन पकड़ कर जा रहा था। उसी दौरान यह घटना हुई है। परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव को स्वेच्छा से घर लेकर गये।