आर्थिक रूप से कमजोर नट परिवार के पवन ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा में हासिल की सफलता

प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती और इसे साबित कर दिखाया है आर्थिक रूप से कमजोर नट परिवार से आने वाले पवन कुमार नट ने। ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर के रहने वाले पवन के पिता संजय कुमार नट बहुत ही गरीब है

आर्थिक रूप से कमजोर नट परिवार के पवन ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा में हासिल की सफलता

- पवन के पिता संजय नट रघुनाथपुर में ही करते है पालदारी (मजदूरी), मां ऊषा देवी ने पेट काटकर पढ़ाया बच्चों को

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती और इसे साबित कर दिखाया है आर्थिक रूप से कमजोर नट परिवार से आने वाले पवन कुमार नट ने। ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर के रहने वाले पवन के पिता संजय कुमार नट बहुत ही गरीब है

और रघुनाथपुर में ही पालदारी का काम करते है जिससे जैसे तैसे घर का खर्चा चलता है। ऐसे में बच्चों को शिक्षा दे पाना बहुत ही मुश्किल कार्य है। पिता संजय ओर माता ऊषा देवी ने अपना पेट काटकर बच्चों को पढ़ाया लिखाया जिसका नतीजा है आज पवन नवोदय विद्यालय की कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ। इससे पहले पवन की बहन भी मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी। 

पवन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरु आवासीय बाल प्रतियोगिता निकेतन के सुनील सर को दिया है। पवन का सपना बड़ा होकर आईएएस बनने का है। उनकी इस सफलता पर श्रीराम ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेश कुमार ओझा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर पवन ने नवोदय विद्यालय की कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर ये साबित कर दिया कि अगर मन में लगन और विश्वास हो तो विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता हासिल की जा सकती है।

संस्था के द्वारा भविष्य में भी उनकी उच्च शिक्षा के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पवन काफी प्रतिभावान छात्र है तथा ऐसी प्रतिभा को संवारने में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय में उसका चयन पूरे रघुनाथपुर के लिए गर्व की बात है। 

भाजपा नेता शंभू चंद्रवंशी, जयराम गुप्ता, कन्हैया कुमार, विशाल गुप्ता सहित कई ग्रामीणों ने भी पवन को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।