कुल सचिव और प्रभारी प्राचार्य के आश्वानसन पर समाप्त हुआ शिक्षकों व कर्मियों का हड़ताल

कुल सचिव और प्रभारी प्राचार्य के आश्वानसन पर समाप्त हुआ शिक्षकों व कर्मियों का हड़ताल

केटी न्यूज/बक्सर

एमवी कॉलेज मे पिछले तीन दिनों से जारी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों का हड़ताल रविवार को कुल सचिव व कॉलेज के नये प्रभारी प्राचार्य के आश्वासन पर समाप्त हुआ। सोमवार से सभी शिक्षक व कर्मी अपने काम पर लौट आएंगे। इसकी जानकारी शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के नेता डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलसचिव डॉ रणविजय सिन्हा एव नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र पाठक द्वारा शिक्षक एव शिक्षकेतर

कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ देर शाम वार्ता हुई। इसी वार्ता के बाद महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया। दोनों पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक एव शिक्षकेतर कर्मचारियों के मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए पांच दिनों के अंदर सभी मांगों पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन प्रभारी प्राचार्य के साथ मिलकर आपकी सभी मांगों को पूरा करेगी।

आपकी सभी मांगे जायज है। इस मौके पर धरना में शामिल सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल रहे। गौरतलब है कि एमवी कॉलेज में शिक्षकों व छात्रों के बीच हुए मारपीट की घटना के विरोध में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे थे। इस दौरान वे दोषियों को गिरफ्तार करने तथा कॉलेज मे सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग कर रहे थे।