भाजपा कार्यकर्ता ने जर्जर हो चुके नेनुआ के मुख्य पथ की मरम्मत के लिए पीएम को लिख पत्र
स्थानीय सांसद पर लगाया उदासीनता का आरोप
केटी न्यूज/डुमरांव
भाजपा कार्यकर्ता तथा नेनुआ गांव निवासी रमेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख जर्जर हो चुके नेनुआ गांव के मुख्य पथ की मरम्मत कराने की गुहार लगाई है। पत्र में श्री पाठक ने बताया है कि इसी पथ के सहारे ग्रामीण प्रखंड तथा अनुमंडल मुख्यालय जाते हैं। लेकिन पिछले दो सालों से यह पथ इस कदर जर्जर हो गया है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने इस पथ की मरम्मत के प्रति स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर उदासीनता बरतने का अरोप लगाते हुए कहा है कि वे वर्ष 1995 से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है। वही दूसरी तरफ इस पथ के जर्जर होने से ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश हैं।
ग्रामीण जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से इस पथ के जर्जर होने से छोटी-बड़ी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अक्सर वाहन पलटते रहते है। अजित पाठक की माने तो इस पथ के मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन किसी भी स्तर से कार्रवाई नहीं हो सकी है। सुनील पाठक, पप्पू राम, चंद्रमा चौधरी, कमला तिवारी आदि ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने से आवागमन में भारी कठिनाई का
सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति खराब होने से शाम ढलने के बाद लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे है। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि यदि शीघ्र इस पथ की मरम्मत नहीं करवाई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण उपेन्द्र पाठक ने कहा कि बरसात बाद चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जा रही है।