बक्सर और आरा के अपराधी जेल से चला रहे हुकूमत : पप्पू यादव
- जाप नेता की खरी-खरी... सारे कुकर्म की जड़ राजनीति है
- नेता रातों-रात बन रहे हैं अरबपति, आम आदमी का राजनीति में कोई स्थान नहीं
- सिर्फ एक माह के लिए सत्ता दो तो बिहार में होगा कानून का राज
केटी न्यूज/डुमरांव
बिहार की सत्ता सिर्फ एक माह के लिए मिल गई तो राज्य में कानून का राज स्थापित कर दूंगा। अपराधी, भ्रष्टाचारी तथा बलात्कारी का नामोनिशान नहीं होगा। 2024 में देश की कमान कांग्रेस के हाथ में जाना जरूरी है। यह बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही। वह सोमवार को डुमरांव के कुलहवा में आयोजित राजद नेता अखिलेश यादव के चचेरे भाई स्वर्गीय राहुल यादव के मातमपूर्सी में पहुंचे थे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सारे कुकर्म की जड़ राजनीति है। नेता रातों-रात अरबपति बन रहे हैं। आम आदमी का राजनीति में कोई स्थान नहीं है। बक्सर तथा आरा को अपराध का यूनिवर्सिटी बताते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी जेल से हुकूमत चला रहे हैं।
आज बिना पैसा दिए नहीं हो रहा कोई काम
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार गरीबी का सबसे बड़ा कारण है। बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी की जिद छोड़ने का सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में ऑफिसर नेता मंत्री और ऊंचे रसूख वाले लोग के लिए शराब हर समय उपलब्ध है। बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की मानसिकता अभी नहीं बदली है। नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की राह का रोड़ा हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर, ममता बनर्जी, बीजू पटनायक, मायावती सरीखे लोग नीतीश कुमार को भाव नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैसे की बदौलत भारतीय जनता पार्टी चुनाव के मैदान में है। इस मौके पर जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश जिला पार्षद परमानंद यादव के अलावे राजद के वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव, मेहंदी हसन, जगनारायण यादव, लाटू यादव, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना खां पूर्व मुखिया प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज कुमार के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।