बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है।वह साल 2006 बैच के पुलिस अधिकारी हैं।अब शिवदीप लांडे ने अपनी सेवा समाप्त करने का एलान कर दिया है।

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा
Shivdeep Lande

केटी न्यूज़/पटना

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है।वह साल 2006 बैच के पुलिस अधिकारी हैं।अब शिवदीप लांडे ने अपनी सेवा समाप्त करने का एलान कर दिया है।शिवदीप अपराध के खिलाफ अपने सख्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं।वह अभी पूर्णिया में आजी के पद पर तैनात थे।उनकी पहचान रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को वेश बदलकर गिरफ्तार करने की थी।शिवदीप लांडे को उनके खुफिया ऑपरेशन के लिए जाना जाता है।

शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म  फेसबुक पर लिखा है कि  मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस  से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।