अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी-तेजस्वी यादव

नीतीश सरकार को बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव ने घेरने का सिलसिला जारी रखा है।उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध निरंतर बढ़ रहा है।

अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी-तेजस्वी यादव
Tejashvi yadav

केटी न्यूज़/बिहार

नीतीश सरकार को बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव ने घेरने का सिलसिला जारी रखा है।उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध निरंतर बढ़ रहा है।तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी की है। जिनमें मुजफ्फरपुर, मुंगेर बेगूसराय और पटना समेत अन्य जिलों में घटित अपराध शामिल हैं। 

तेजस्वी यादव ने  गुरुवार को उनके एक्स हैंडल पर फिर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी हुई है। तेजस्वी यादव ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि राम नाम सत्य, सुशासन का है तथ्य और अपराधियों का अर्घ्य। इसके साथ ही उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पटना समेत अन्य जिलों में घटित घटनाओं की पूरी सूची भी जारी की है। नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट में लिखा कि अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से सरकार को घेरते रहे हैं। वे फिलहाल परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहे हैं। लेकिन वह सरकार की घेराबंदी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।