सीएम योगी पहुंचे नागपुर,नितिन गडकरी से की मुलाकात
सीएम योगी नागपुर पहुंचे हैं।यहां वह चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे
केटी न्यूज़/दिल्ली
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है।उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ BJP के स्टार प्रचारकों और फायरब्रांड नेताओं में से एक हैं।इस बीच सीएम योगी नागपुर पहुंचे हैं।यहां वह चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम नागपुर के शिवाजी चौक में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।
इस दौरे पर नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया।इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग किया और लिखा की सीएम योगी आदित्यनाथ को ह्रदय से आभार।सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।यह मुलाकात नितिन गडकरी के आवास पर हुई।इस मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पूरी अयोध्या को ऐसी नगरी के रूप में विकसित किया है कि उसे आदर्श नगरी के रूप में देखा जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति की व्याख्या बदली जाए। समाज कारण, राष्ट्र कारण, सेवा कारण, विकास कारण, यह राजनीति का अर्थ है। राजनीति सिर्फ सत्ता कारण नहीं है।