समोसे में आलू की जगह मिला 'कंडोम'

पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां एक कैंटीन के अंदर लोगों को समोसे में आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।

समोसे में आलू की जगह मिला 'कंडोम'
Smosa

केटी न्यूज़/पुणे

पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां एक कैंटीन के अंदर लोगों को समोसे में आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।समोसे में लोगों को कंडोम,पत्थर और तंबाकू के टुकड़े मिले हैं।इसके बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की जिसके बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ।

कंपनी के मालिक के अनुसार SRS एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को समोसे का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।जब इस कंपनी ने समोसे की सप्लाई दी तो एक दिन घाव लगी पट्टी निकली।इसके बाद इस कम्पनी से कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर लिया गया और दूसरी कम्पनी को ठेका दे दिया गया।

रहीम शेख दूसरी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट देने से भड़क गया।इसके बाद उसने एक साजिश रची, ताकि कम्पनी के मालिक से बदला लिया जा सके।रहीम खान ने इसके बाद समोसे में कंडोम, तंबाकू और पत्थर भरवा दिये।इसके बाद अपने कर्मचारियों को दूसरी कैंटीन में भर्ती करवा दिया।ये समोसे उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को बांट दिए।जब वर्कर ने समोसे खोलकर देखे तो उनमें आपत्तिजनक चीज़े मिली।

मामला जाने के बाद कंपनी के अधिकारी ने चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।सभी आरोपियों के खिलाफ IPC 328 और धारा 120B और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।आरोपी इसके जरिए वह कंपनी के मालिक से बदला लेना चाहता था और दूसरी कम्पनी के ठेके को भी रद्द करवाना चाहता था।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।जिसमे और भी कई खुलासे हो सकते हैं।