'पुलिस और काजी' में नमाज पर टकराव,जाने क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद की नमाज सड़क पर न होने देना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।

'पुलिस और काजी' में नमाज पर टकराव,जाने क्या है पूरा मामला
Police and Qazi

केटी न्यूज़/मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईद की नमाज सड़क पर न होने देना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।प्रशासन ने ईदगाह में दो बार में नमाज अदा करने का प्रस्ताव दिया था,लेकिन शहर काजी ने इसे ठुकरा दिया है।शासन के सख्त निर्देश है कि सड़कों पर नमाज अदा न की जाए।जिसको लेकर अब प्रशासन और शहर काजी के बीच ठन गई है।सड़क पर नमाज को अपना रिवायती हक बता डाला।जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेज दिया। वहीं प्रशासन ने ईदगाह और मस्जिदों के आसपास के बड़े मैदान चिन्हित करके नमाज अदा करने की तैयारी कर ली है।

कल पूरे देश में ईद उल अजहा का पावन त्यौहार मनाया जाएगा। जहां मेरठ में प्रशासन कि तरफ से साफ हिदायत दी गई है कि सड़क पर कोई भी नमाज अदा नहीं करेगा।वहीं इस मुद्दे पर मेरठ शहर काजी जैनुल साजिदीन का कहना है कि ईद उल फितर के मौके पर ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे नमाजियों की भारी भीड़ के चलते ईदगाह में दाखिल नहीं हो पाए थे और इसी वजह से उनके द्वारा सड़क पर नमाज अदा की गई थी। उन्होंने कहा ऐसा करना कोई जुर्म नहीं है।प्रशासन की तरफ से 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

इस मुद्दे पर उनका कहना है कि लोगों ने कोई जुर्म नहीं किया है।नमाज पढ़ने वाले लोगों ने किसी के साथ मारपीट या झगड़ा नहीं किया है तो फिर उन पर ऐसी संगीन धाराओं में मुकदमा क्यों दर्ज किया गया है।संविधान में ऐसा कहीं नहीं है कि किसी भी धर्म के साथ भेदभाव किया जाए। ऐसे हालात में अगर ऐसा हो रहा है तो हम उसके लिए अपील कर रहे हैं जिसके लिए राष्ट्रपति , माइनॉरिटी कमीशन में अपील की गई है। कल ईद की नमाज अदा करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है,क्योंकि भारी भीड़ सड़कों पर उतरेगी।देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कैसे भीड़ को मैनेज करेगी।

ईद उल फितर पर सड़क पर नमाज का विरोध करने पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई। जिसमें 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इसके बाद अब लोगों को  नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं,ताकि लोग धर्म के नाम पर कानून तोड़ने से बचे।कुछ महीने पहले ईद उल फितर के मौके पर भारी भीड़ शाही ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए पहुंची थी।ईदगाह के अंदर जगह न मिलने पर कुछ लोगों के द्वारा सड़क पर नमाज अदा की गई।जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों और नमाजियों के बीच कहासुनी भी हुई थी।इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।इस घटना के बाद प्रशासन की तरफ से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।