केजरीवाल को मारने की हो रही है साज़िश-सौरव भारद्वाज
सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।केजरीवाल की सेहत को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।केजरीवाल की सेहत को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है।शुक्रवार को इस मामले में केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई।अपनी डाइट को लेकर उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
इसी बात पर सफाई देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने शुगर लेवल को बढ़ाने के लिए जानबूझकर चाय के साथ आम, मिठाई और चीनी का सेवन करने का आरोप लगाया है।ED के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल जानबूझकर ज्यादा मीठी चीजें खा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह आम, पूरी-आलू और मिठाई भी खा रहे हैं. वह चीनी वाली चाय भी पी रहे हैं. जोहेब ने कहा कि केजरीवाल का इरादा शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव का हवाला देते हुए जमानत मांगने के लिए एक आधार बनाने की कोशिश हैं।ED के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कहा, 'डाइट चार्ट अदालत के सामने रखा है।ईडी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के लिए घर से आने वाले खाने में उन्हें आम, मिठाई, पूड़ी सब्जी दी जा रही है, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है। वहीं केजरीवाल ने वकील ने दावा किया है कि अब तक केजरीवाल के घर से 48 बार खाना आया लेकिन सिर्फ तीन बार टिफिन के साथ आम भेजा गया।
इसी मुद्दे पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी एक पोस्ट लिखा कि वो केजरीवाल की सेहत को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।प्रेस कांफ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सीएम केजरीवाल जी फर्जी केस में जेल हैं।उनकी बीमारी के बारे में भी फर्जी बाते की जा रही है।वह 22 सालों से शुगर के मरीज़ हैं।उनको मशीन लगी हुई है जिसमे 24 घंटे शुगर मॉनिटर होता है। वो कह रहे हैं कि मेरा शुगर लेबल बाद रहा है मुझे इन्सुलिन दीजिए, जेल प्रसाशन कहता है कि नहीं आपको जरूरत नहीं इन्सुलिन की। हाल ये हो गया कि इन्सुलिन के लिए कोर्ट जाना पड़ा। उसपर भी खबरे प्लांट कर रहे हैं। दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि आपके जिस सीएम को वो इन्सुलिन नहीं दे रहे हैं क्या वहां पर उनकी जान सलामत है? ये बहुत बड़ी साजिश हो रही है।
अगर सीएम केजरीवाल उनको अपने पर्सनल से VC के जरिए उन्हें दिखाने दिया जाये तो इनमें BJP और केंद्र का क्या चला जायेगा। अगर इन्सुलिन नहीं मिला तो उनके वाइटल ऑर्गन खराब हो जाएंगे। ये बड़ी साजिश है। सीधे सीधे केजरीवाल को धीमे-धीमे मौत दी जा रही है। ये लोग धीरे धीरे केजरीवाल को मारना चाहते हैं। जेल में केजरीवाल को धीरे धीरे मार रहे हैं ये लोग। केजीरिवाल के मल्टी ऑर्गन डैमेज करने की साजिश कर रहे हैं, वो चाह रहे हैं कि केजरीवाल जेल से भी बाहर आयें तो कभी लिवर तो कभी किडनी का इलाज करवाते रहें और फिर एकदिन खत्म हो जाएं। ये सब साजिश है। शुगर में जब दवा से शुगर कंट्रोल नहीं होता तो इन्सुलिन लेना पड़ता है। एक बार इन्सुलिन लेने लग जाता है तो फिर खाने वाली दवाओं का असर नहीं होता है। जेल में एक ऐसे सीएम को दवा नहीं दी जा रही है, जो दिल्ली में सबको फ्री कॉलेज और दवा दे रहे हैं।