एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की इस वजह से थी बुरी हालत,फ़ोटो शेयर कर बताया हाल
बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं।उनके डांस, मार्शल आर्ट्स और टोन्ड बॉडी को लोग बहुत पसंद करते हैं।
केटी न्यूज़/दिल्ली
बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं।उनके डांस, मार्शल आर्ट्स और टोन्ड बॉडी को लोग बहुत पसंद करते हैं। इस वक्त टाइगर श्रॉफ की हालत कुछ ठीक नहीं है, अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह काफी खराब हालत में नजर आ रहे हैं।
कुछ दिनों पहले टाइगर श्रॉफ को डेंगू हो गया था।अब वो धीरे-धीरे बीमारी से रिकवर कर रहे हैं।इस गंभीर बीमारी से उभरने के बाद टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है।जिसमें उन्हें देख फैन्स उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे का रंग साफ उतरा हुआ नजर आ रहा है। उनका चेहरा बहुत पतला और मुरझाया दिख रहा है।इस गंभीर बीमारी के बावजूद उनके सिक्स पेक्स एब्स और तराशा हुआ फीजिक अब भी बरकरार है।जिसे वो अपनी इस तस्वीर में फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ये फोटो उन्होंने डेंगू के बुखार से उभरने के एक दिन बाद ली थी। इस पोस्ट पर टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने भी कमेंट किया। उन्होंने टाइगर की हालत देखने के बाद रोने वाली इमोजी कमेंट की। डेंगू से पीड़ित टाइगर श्रॉफ का हाल बेहाल हो गया है, जो कि इस तस्वीर में साफतौर पर दिख रहा है।