सांसद विणा देवी को फोन पर अज्ञात अपराधी ने की गाली गलौज और गोली मार कर जान से मारने की दी धमकी
वैशाली लोकसभा से सांसद विणा देवी के साथ मोबाइल फोन पर अज्ञात अपराधी ने जमकर गाली गलौज की और गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी।
केटी न्यूज़/मुजफ्फरपुर
वैशाली लोकसभा से सांसद विणा देवी के साथ मोबाइल फोन पर अज्ञात अपराधी ने जमकर गाली गलौज की और गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी। वीणा देवी चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद है।सांसद ने थाने में इस मामले की शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना 5 जनवरी की है।वीणा को दोपहर 12 बजकर 36 मिंट पर उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।फोन उठाते ही अज्ञात आरोपी ने सांसद के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और गोली मारने की धमकी दी।
अज्ञात नंबर से धमकी मिलने के बाद लोजपा रामविलास सांसद वीणा देवी ने अपने सांसद वाली लेटर पैड पर स्थानीय थाना सदर मुजफ्फरपुर को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि गाली गलौज करने वाले और गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करें और हमें सुरक्षा प्रदान करें। पुलिस थाने में दिए गए आवेदन पर सांसद बीना देवी के पति जदयू एमएलसी दिनेश सिंह ने भी हस्ताक्षर किया है।