पटना पुलिस ने आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया गिरफ्तार,वैनिटी वैन को भी किया जब्त

पटना में बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना पुलिस ने उन्हें देर रात को धरनास्थल से गिरफ्तार किया।

पटना पुलिस ने आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया गिरफ्तार,वैनिटी वैन को भी किया जब्त
Prashant kishor

केटी न्यूज़/पटना

पटना में बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना पुलिस ने उन्हें देर रात को धरनास्थल से गिरफ्तार किया।इसके साथ ही पुलिस ने प्रशांत किशोर की उस वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया गया है जिसे लेकर बीते कई दिनों से उनपर निशाना साधा जा रहा था।

जिसके बाद उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है। जनसुराज पार्टी के समर्थकों का आरोप है कि प्रशांत किशोर की पिटाई भी की गई है।प्रशांत किशोर बिहार पीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। इस दौरान प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन विरोध स्थल के पास पटना के गांधी मैदान में खड़ी थी। सोमावर की सुबह जब जन सुराज नेता की गिरफ्तारी की गई, उसके बाद सिटी पुलिस द्वारा वैनिटी वैन को जब्त कर लिया गया और जांच के लिए जिला परिवहन कार्यालय में लाया गया।

जनसुराज पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी कर के पुलिस पर बड़े आरोप लगाए हैं। पार्टी के मुताबिक, पुलिस जबरन प्रशांत किशोर को उठा कर अस्पताल ले गयी। प्रेस रिलीज के अनुसार, पुलिस ने उन्हें थप्पड़ भी मारा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के बाद एम्स लेकर गयी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गांधी मैदान में किसी के भी जाने पर रोक लगा दी है।