गबरू जवानों के सामने से भाग निकले गांजा तस्कर, देखती रह गई पुलिस

अनुमंडल के तिलक राय के हाता ओपी पुलिस के गबरू जवानों के सामने से ही तीन गांजा तस्कर आराम से भाग निकले, पुलिस सिर्फ उन्हें भागते देखते रही या फिर ये कहे कि गबरू जवानों से तस्कर तेज धावक निकले।

गबरू जवानों के सामने से भाग निकले गांजा तस्कर, देखती रह गई पुलिस
Crime

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल के तिलक राय के हाता ओपी पुलिस के गबरू जवानों के सामने से ही तीन गांजा तस्कर आराम से भाग निकले, पुलिस सिर्फ उन्हें भागते देखते रही या फिर ये कहे कि गबरू जवानों से तस्कर तेज धावक निकले। मामला रविवार को नियाजीपुर बाजार का है। इस घटना के बाद लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि सरकार ने पुलिस के जिन जवानों को गबरू जवान का प्रमाण पत्र दे रखा है, आखिर उनसे गांजा तस्कर कैसे तेज निकले। गौरतलब हो कि पुलिस की बहाली में दौड़ सहित शारीरिक फिटनेस की जांच की जाती है। जिसमें सफल होने के बाद ही उन्हें वर्दी नसीब होती है। नौकरी के दौरान उन्हें कड़ा प्रशिक्षण के साथ ही फिट रहने के लिए कई कवायदे की जाती है। 

बता दें कि रविवार को तिलक राय के हाता ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर गांजा से लदी एक स्वीफ्ट डिजायर कार जब्त की। उक्त कार में 23.263 किलो गांजा बरामद हुआ। इस मामले को पुलिस अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है। लगे हाथ सोमवार को डीएसपी ने तिलक राय के हाता ओपी पहुंच बजाप्ते प्रेस वार्ता आयोजित कर इस मामले में पत्रकारों को जानकारी दी। लेकिन, जब उनसे तस्करों के फरार होने के संबंध में पूछा गया तो वे कहने लगे कि डिग्गी खुलवाने के दौरान तीनों तस्कर मक्के के खेत की आड़ में भाग निकले। अब सवाल उठता है कि यदि पुलिस के सामने से तस्कर भाग निकले तो पुलिस ने उनका पीछा क्यों नहीं किया। 

इस मामले में वायरल हुए एक तस्वीर से चौकाने वाला खुलासा हुआ है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि जब पुलिस टीम ने उक्त कार को रूकवाई तो उसके ड्राइविंग सीट से पीले रंग का टी-शर्ट पहने एक तस्कर गेट खुल उतरता है। दूसरी तरफ दो अन्य तस्कर भी दिखाई दे रहे है। लेकिन, पुलिस का कहना है कि उनसे डिग्गी खोलने को कहा गया। डिग्गी खुलने पर पुलिस टीम जब तलाशी ले रही थी, इसी दौरान तीनों भाग निकले। बता दें कि हाल के दिनों में बक्सर पहंुचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने भी कहा था कि माल बरामद व तस्कर फरार, ऐसा नहीं चलने वाला है। लेकिन तिलक राय के हाता ओपी पुलिस के सामने दिन के उजाले में तस्करों का भागना कई सवाल खड़े कर रहा है। इस घटना ने पुलिसकर्मियों की फिटनेश तथा काबिलियत पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।   

दियारा इलाका में अक्सर भाग निकलते है तस्कर

बता दें कि दियारा इलाका सहित जिलेभर में शराब तथा मादक पदार्थों के तस्करी मामले में अधिकांश तस्कर भाग निकलते है और पुलिस माल बरामद कर उनकी शिनाख्त का दावा करते रहती है। दियारा इलाका के कई घटनाओं में यह सामने आ चुका है कि पुलिस के जवानों के सामने से तस्कर भाग निकलते है। शराब बरामदगी मामले में थानों में दर्ज एफआईआर भी इस बात की ओर तस्दीक कर रहे है कि अधिकांश मामलों में तस्कर पुलिस से तेज साबित हो रहे है। तस्करों के भागने से पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई है। सवाल उठता है कि आखिर जब पुलिस को गुप्त सूचना मिलती है तथा पुलिस पूरी तैयारी के साथ तस्करों को दबोचने के लिए मुश्तैद रहती है तो उनके सामने से तस्कर आखिर कैसे भागने में सफल हो रहे है। 

बोले डीएसपी डिग्गी चेक करने के दौरान भागे तस्कर

इस संबंध में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तस्करों से डिग्गी खुलवाने को कहा, तस्कर डिग्गी खोले, इस दौरान पुलिस टीम जब डिग्गी की तलाशी लेने पहंुची, इसी बीच तीनों तस्कर मक्के की खेत में छिपते हुए भाग निकले। हालांकि, दूसरी तरफ डीएसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुलिस को देख कुछ दूर पहले ही तस्कर अपना वाहन रोक फसल का फायदा उठा भाग निकले। डीएसपी के वीडियो बयान व जारी प्रेस रिलीज में अंतर से कई सवाल खड़े हो रहे है।