राजद के जिला सचिव के कार से 395 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार जांच में जूटी पुलिस

राजद के जिला सचिव के कार से 395 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार जांच में जूटी पुलिस

केटी न्यूज/ पटना/मोतिहारी

बिहार के मोतिहारी जिले में राजद के जिला सचिव का वोर्ड व पार्टी का झंड़ा लगा शराब तस्करी का मामला प्रकाश में आया। हलांकि तस्कर भागने में सफल हो गया। वहीं शराब से लदी कार को पुलिस व उत्पाद विभाग ने जब्त कर लिया है। यह सफलता मोतिहारी पुलिस व उत्पाद विभाग के संयुक्त कार्रवाई में मिली। मधुबन थानाध्यक्ष और एक्साइज इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कि मधुबन थाना क्षेत्र इलाके में राजद के झंडा व वोर्ड लगे एक कार में एक कार से शराब की खेप आ रही है। जिसके बाद घेराबंदी शुरू हुई। तस्करों की वाहन को आते देख पुलिस ने जैसे ही रोकने का इशारा किया वे भागने लगे। जिसके बाद पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने कार का पीछा करने लगी। तभी चकिया थाना क्षेत्र में झाड़ी के पास कार को खड़ी कर तस्कर भागने में सफल हो गए। जिसके बाद वाहन को थाने लाया गया। जब खोला गया तो उसमें पेटियों में भरा शराब की बोतलें मिली।

जिसकी गिनती किया तो 395 बोतल शराब थी। एक्साइज इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने जब गाड़ी के पास पहुंचे तो गाड़ी लॉक था, कार पर राजद का झंडा लगा हुआ था, और आगे बोर्ड (सचिव, राष्ट्रीय जनता दल पूर्वी चंपारण ) लगा हुआ था। इंस्पेक्टर का कहना है कि तस्कर इस तरह का हथकंडा अपनाते हैं। गाड़ी सुशील राय के नाम से रजिस्ट्रर्ड है जिसमें पता मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का है। राष्ट्रीय जनता दल में है में है कि नहीं इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। राजद के जिला अध्यक्ष मनोज यादव से फोन पर सम्पर्क का प्रयास किया गया। परन्तु उन से बात नहीं हो सकी है। इस लिए यह साफ नहीं हो पाया है कि तस्कर पार्टी में है या शराब तस्करी के लिए हथकंडे अपनाया है।