टॉप टेन में शामिल तीन कुख्यात को बिहार एसटीएफ ने दबोचा
केटी न्यूज/पटना
बिहार एसटीएफ ने तीन कुख्यात को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग जिलों में तीनों टॉप टेन अपराधकर्मी की सूची में शामिल थे। लम्बे से तलाश थी। जिसमें मुजफ्फरपुर जिला के टॉप टेन सूची में एक नम्बर पर मधुबन गांव निवासी सुनील राय पिता उमेश राय व दुसरे नम्बर पर पकड़ी गांव निवासी रौशन कुमार पिता दशरथ चौरसिया को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कांटी गांव से गिरफ्तार किया। उनके पास से एक लाख नकद , बाइक एक व मोबाइल दो जब्त किया गया।
वहीं गया जिले के टॉप टेन में शामिल अपराधी राजू यादव उर्फ जतन पिता देवकी यादव को एसटीएफ ने झारखण्ड के चतरा से गिरफ्तार किया। अपराधकर्मी राजू गया जिले के बशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के छोटकी जूरी गांव का रहने वाला है। उसके उपर सिविल लाईन गया थाना कांड सख्या कई मामले दर्ज है। यह वर्ष 2016 से फरार चल रहा है। इसकी सूचना बिहार एसटीएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।