ब्रेकिंग न्यूज : रोड किनारे सो रहे लोगों को टेम्पो ने मारी टक्कर, एक दर्जन घायल, चार की मौत

ब्रेकिंग न्यूज : रोड किनारे सो रहे लोगों को टेम्पो ने मारी टक्कर, एक दर्जन घायल, चार की मौत

चार का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, चार रेफर

 

मिड्ढा गाँव सूरज पैलेस से खाना बनाकर टेम्पो से जा रहे थे मऊ

 

डीएम, एसपी व सीएमओ जिला अस्पताल पहुंचे, घायलों से की बातचीत

 

 

गड़वार थाने के चिलकहर चट्टी के पास हुआ हादसा

 

केटी न्यूज /बलिया।

गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी के पुलिया के पास  टेम्पो और टेम्पो की आड़ में सो रहे लोगों को शनिवार की रात करीब डेढ़-दो बजे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। जबकि चार लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया,  जहा जिला अस्पताल आठ लोगों का उपचार चल रहा है। वही चार लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सभी मृतक व घायल मऊ जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

 

मिली जानकारी के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव स्थित सूरज पैलेस में किसी मुस्लिम बिरादरी की शादी में सभी लोग खाना बनाने के लिए जिला मऊ से आए हुए थे। जिसमें कुल 11 बावर्ची थे और एक टेंपो चालक था। इस प्रकार कुल 12 लोग थे। शनिवार की रात खाना बनाने के बाद सभी लोग टेंपो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। घायलों की माने तो वह किसी चिलकहर पुलिया के पास नींद आई तो कुछ लोग टेंपो में और कुछ सड़क के किनारे लेट गए। इसके बाद हादसा कैसे हुआ, कुछ पता नही। इस हादसे में चालक समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई। घायलों में मोहम्मद आफताब 38 पुत्र इरशाद अहमद  निवासी बारी खमरिया हैदर थाना खीरी बांध मऊ, सेराज 45 वर्ष पुत्र अलाउद्दीन निवासी मऊ, शमीम अहमद 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज निवासी डोमनपुरा बांध, थाना रोजा फाटल जिला मऊ, इस्माइल उम्र 26 वर्ष पुत्र जलालुद्दीन निवासी जमालपुर थाना बेलवा घाट जिला मऊ, मोहम्मद हासिम उम्र 21 वर्ष पुत्र सफरू रहमान निवासी अमीनपुरा थाना रउजा फाटक जिला मऊ, अमिताभ आलम 34 वर्ष पुत्र असनुला निवासी काशीपुर बड़ी मस्जिद रउजा फाटक जिला मऊ, इस्तकार अहमद उम्र 55 वर्ष पुत्र मुस्तकीम अहमद निवासी नियाज मोहम्मद तोला जिला मऊ, अबुलैस 42 निवासी नियाज तोला थाना सदर जिला मऊ के रहने वाले है।

मृतकों की शिनाख्त

 फिरोज अहमद उम्र 45 पुत्र इजहार,  खुर्शीद अहमद उम्र 58 पुत्र मुख्तार अहमद, मंजर कमाल उम्र 34 पुत्र स्व सब्बीरअहमद, मोहम्मद 65 पुत्र रफिल्लाह निवासी मऊ के रूप में परिजनों व रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल पहुँच कर की। इस बाबत पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि बलिया से खाना बना करके सभी लोग टेंपो से मऊ जा रहे थे। रास्ते मे गड़वार थाना के चिलकहर के पास देर रात्रि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से चार लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है।