अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत, सड़क जाम
केटी न्यूज/बलिया
हल्दी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव स्थित मन्दिर के पास ट्रैक्टर ट्राली की जद में आने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साई भीड़ व नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रख हल्दी-सहतवार मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी
निरीक्षक राज कपूर सिंह अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
काफी समझाने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। आपको बताते चले कि विगही गांव निवासी अनुज (13) पुत्र संतोष तुरहा गुरुवार को बहुआरा स्थित अपने मक्के के खेत पर जा रहा था।
अभी वही बहुआरा गांव के हनुमान मंदिर के समीप पहुंचा था कि तभी तेजी से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन व आस पास के लोगो ने तत्काल उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बालक के शव को सड़क पर रख कर हल्दी सहतवार मार्ग को जाम कर दिया।
चालक को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित घेर के जलाने का प्रयास करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत रोहुआ चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को फुकने से बचा लिया। इसके बाद बासंडीह रोड एसओ राजकपुर सिह मौके पर पहुच गए। घटना की सूचना मिलते की सीओ बांसडीह शिवनारायण बैस द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को उचित करवाई करने का अश्वासन मिलने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद जाम को समाप्त किया गया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया उधर घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।