नियाजीपुर दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली केसरी मोहित को पटखनी दे यूपी केसरी विनायक बने चैम्पियन, 71 हजार की जीती ईनाम राशि

नियाजीपुर दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली केसरी मोहित को पटखनी दे यूपी केसरी विनायक बने चैम्पियन, 71 हजार की जीती ईनाम राशि

केटी न्यूज/सिमरी

सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव शरद पूर्णिमा के अवसर पर महावीर पूजा समिति नियाजीपुर के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ किया गया। जिसका उद्घाटन डुमरांव राज परिवार के महराज शिवांग विजय सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दंगल प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। 

जिसमें गाजीपुर, पटना, मुगलसराय,  पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, बनारस, बलिया व शाहाबाद क्षेत्र के पहलवानों ने अखाडे़ में दांव पेंच से दर्शकों का दिल जीता। इस महादंगल प्रतियोगिता में यूट्यूब के फेमस पहलवान मौसम अली ने हिस्सा लिया। मौसम अली और जलाल पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। दोनों पहलवानों ने दांव-पेच से दर्शकों व खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों व अतिथियों ने दोनों पहलवानों पर ईनाम की बारिश कर दी।

वहीं अधिकांशतः पहलवान ने हार नही मानी जिससे कई खेल बरारी पर छूटा। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस दंगल प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षक कुश्ती प्रतियोगिता 71 हजार नकद ईनाम वाली थी। जो कि उत्तर प्रदेश केसरी विनायक सिंह और दिल्ली केसरी मोहित कुमार के बीच हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश के विनायक सिंह ने दिल्ली केसरी को अपने दांव से चीत करते हुए पुरस्कार पर कब्जा जमाया।

समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक सचिव उमाशंकर पाठक, रविशंकर पाठक, मारकंडे पाठक अभय शंकर पाठक,डा नवीन शंकर पाठक, मनोज पाठक(मंच संचालक) हरेंद्र पाठक, संजय पाठक, जनमेजय पाठक, जगी पाठक, शंभू खरवार ,धनजी पाठक, प्यारेलाल प्रसाद, परशुराम पाठक,शुरेन्द्र पाठक,भोला ओझा,कमल सिंह, अभिषेक मिश्रा, गिरिश कुमार राय,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।