करीना कपूर खान को इस आरोप के तहत भेजा गया 'नोटिस'

करीना कपूर खान की किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर हो रहे इस विवाद ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।

करीना कपूर खान को इस आरोप के तहत भेजा गया 'नोटिस'
Kareena Kapoor

केटी न्यूज़/मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक याचिकाकर्ता की याचिका पर करीना कपूर खान को नोटिस भेजा है।एक्ट्रेस ने जुलाई 2021 में अपनी किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल: द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी' को लॉन्च किया था।इस किताब की वजह से वह बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं।एक किताब के टाइटल को लेकर जबरदस्त विवाद छिड़ गया है।करीना कपूर खान की किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर हो रहे इस विवाद ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।

इस याचिका में करीना कपूर खान के अलावा अदिति शाह भीमजियानी, अमेजान इंडिया, जगरनाट बुक्स को भी पक्षकार बनाया गया है।वकील क्रिस्टोफर एंथोनी ने हाई कोर्ट में करीना कपूर के खिलाफ मामला दायर कर उनपर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।इसके साथ ही साथ ही याचिकाकर्ता ने इस किताब पर बैन लगाने की भी मांग की है।याचिकाकर्ता किस्टोफर एंथोनी ने दलील देते हुए कहा कि करीना कपूर की किताब में 'बाइबिल' जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगों को तकलीफ हुई है।जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।एंथोनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की सिंगल बेंच ने करीना कपूर खान को नोटिस भेजा है।इस मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।