बुलन्दशहर के इस अस्पताल में 'टॉर्च की रोशनी' में हो रहा है मरीजों का इलाज़

उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में रात के अंधेरे में डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।

बुलन्दशहर के इस अस्पताल में 'टॉर्च की रोशनी' में हो रहा है मरीजों का इलाज़
Hospital

केटी न्यूज़/बुलन्दशहर

स्वास्थ्य की हमारे देश में कैसी व्यवस्था है। इसका जीता जागता  उदाहरण यह खबर है। जिसमें मरीज की जिंदगी से कैसे लापरवाही बरती जा रही है। यह देखकर आप भी भौचक्के  रह जाएंगे।उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में रात के अंधेरे में डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।ये रात अंधेरे वाली रात नही है बल्कि बिजली ना रहने वाली रात है।बड़ी संख्या में वहां मरीज मौजूद है।इसी बीच बिजली गुल हो गई और काफी देर तक बिजली नहीं आई।बिजली गुल हो जाने के बाद नज़ारा देखने वाला रहा क्योंकि टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।

यह मामला बुलंदशहर के 'बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल' का है।यहां के इमरजेंसी वार्ड में बिजली कट जाने से मरीजों और डॉक्टर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस वक्त बिजली गई, वहां बड़ी संख्या में मरीज मौजूद थे। डॉक्टर ने इमरजेंसी इलाज के लिए मोबाइल के टॉर्च का इस्तेमाल किया।मरीजों का इलाज कराने के लिए परिजन खुद मोबाइल टॉर्च जलाकर रखते हैं, तब डॉक्टर उनका इलाज करते हैं।इमरजेंसी वार्ड में मोबाइल के टॉर्च से हो रहे इलाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो की चर्चा इसलिए अधिक हो रही है क्योंकि दावा किया जाता है कि इस अस्पताल की इमरजेंसी में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती  है।अस्पताल की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।वीडियो वायरल होने के बाद लोग अस्पताल और सरकार पर तंज कस रहे हैं।हालांकि सरकारी अस्पताल में लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं।