कमिश्नर संजय को ईमेल भेजकर स्कूल में बम होने की मिली धमकी

'संजय अरोड़ा' दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय को सीधे ईमेल भेजकर स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई।

कमिश्नर संजय को ईमेल भेजकर स्कूल में बम होने की मिली धमकी
Bomb Threat

केटी न्यूज़/दिल्ली

देश की राजधानी में 1 मई को सुबह दहशत फैल गई थी।दिल्ली-NCR में 100 से ज्यादा स्कूलो को एक ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी एक बार फिर मिली है।'संजय अरोड़ा' दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय को सीधे ईमेल भेजकर स्कूल में बम होने की जानकारी दी गई।

ईमेल गुरुवार सुबह कमिश्नर की ऑफिशियल ईमेल ID पर करीब 10 बजे आया था।सिराज नामक यूजर की जीमेल ID से ईमेल भेजा गया। इसमें लिखा है कि दोपहर को 2.18 बजे नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास वाले स्कूल में बम विस्फोट होगा।हमारे अल्लाह का आदेश है। जो करना है कर लो, बम ब्लास्ट होगा।

जांच एजेंसिया धमकी के बाद हरकत में आ गई हैं।दिल्ली के कई स्कूलों में तलाशी अभियान चलाई जा रही है।ईमेल मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आया और नांगलोई जाकर डॉग स्कवाड और बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूल का चप्पा-चप्पा खंगाला, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।पुलिस जांच में ईमेल और धमकी हॉक्स कॉल निकली। वहीं दोबारा धमकी भेजने के मामले में भी FIR दर्ज कर ली गई है और एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं धमकी वाला ईमेल किस कंप्यूटर या लैपटॉप से भेजा गया है? इसका पता लगाने में साइबर सेल यूनिट जुटी है। एक मई को आई 150 से ज्यादा धमकी वाले ईमेल्स की जांच भी अभी चल रही है।