मोदी सरकार दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद आई एक्शन मोड पर
मोदी सरकार दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर एक्शन मोड पर है। केंद्र ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी।
केटी न्यूज़/दिल्ली
मोदी सरकार दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर एक्शन मोड पर है। केंद्र ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुई घटना की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी। अब यह कमेटी पता लगाएगी कि इस मामले का असली जिम्मेदार कौन है? इसे लेकर गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया।ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार की रात को बारिश का पानी भर गया था, जिससे 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
गृह मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी में अतिरिक्त सचिव, दिल्ली सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, फायर एडवाइजर, MHA के संयुक्त सचिव समेत कई प्रमुख अफसर शामिल होंगे। यह कमेटी 30 दिनों के अंदर मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
गृह मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट कर कमेटी गठित करने की जानकारी दी। MHA ने दिल्ली कोचिंग हादसे की जांच के लिए एक कमेठी का गठन कर दिया है। यह कमेटी हादसे के कारणों की जांच करेगी और जिम्मेदारी भी तय करेगी। साथ ही कमेटी इसका उपाय भी सुझाएगी और कोई नीतिगत बदलावों की जरूर पड़ेगी तो उसकी सिफारिश भी करेगी।