डेंगू से बचाव के लिए मुकम्मल रूप से करें घरों की साफ सफाई - एसीएमओ
- जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग लोगों को डेंगू से बचाव को कर रहा जागरूक
- जिले में अब तक 58 लोगों का हो चुका है इलाज, एक अभी भी इलाजरत
केटी न्यूज/बक्सर
जिले में पर्व त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। लेकिन, इस दौरान मच्छरों के आतंक से डेंगू के प्रसार की संभावना बरकरार है। ऐसे में लोगों को और भी सतर्क रहने की जरूरत है। इस मौसम में लोग ज्यादा बीमार पड़ते हैं। जिनमें वायरल फीवर और जुखाम के मरीजों की संख्या अधिक होती है। जिसके कारण डेंगू के बुखार से ग्रसित मरीज भी स्वयं को वायरल फीवर का मरीज समझ लेते हैं और घरेलू उपचार के चक्कर में अपनी स्थिति और बिगाड़ लेते हैं।जो उनके लिए घातक साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में लोगों को डेंगू से बचाने और उन्हें जागरूक करने को लेकर स्वास्थ्य समिति तत्पर है। वहीं, डेंगू मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गई है। जहां पिछले तीन महीने के अंदर 58 डेंगू मरीजों का इलाज किया गया। जिनमें अधिकांश लोगों की स्थिति कंट्रोल कर ली गई। वहीं जिन लोगों को प्लेटलेट्स की कमी थी, उन्हें पटना भेज कर प्लेटलेट्स चढ़वाया। फिलवक्त जिले में एक डेंगू मरीज इलाजरत है। साथ ही, डेंगू प्रसार की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट मोड में हैं।
मच्छरों से बचाव के लिए की जा रही है फॉगिंग
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया, जिन इलाकों में मच्छरों का प्रकोप अधिक है वहां फ्रंटलाइन वर्कर्स से जानकारी ली जा रही है। शहरी क्षेत्रों में नगर प्रशासन की ओर से फॉगिंग कराई जा रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में मलेरिया विभाग द्वारा फॉगिंग और डीडीटी पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर सुबह और शाम के समय ही काटता है। इसलिए सभी लोग इस दौरान विशेषकर बच्चों को पूरे हाथ और पैरों को ढकने वाले कपड़े पहने। साथ ही, डेंगू के लक्षण दिखने पर मरीज तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच कराएं। ताकि, समय रहते उनका इलाज शुरू किया जा सकें।
घर के आसपास की अच्छे से सफाई करें लोग
डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया, डेंगू से बचने के लोगों को पहले अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए लोगों को घरों के आसपास किसी भी हाल में पानी का जमाव नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने बताया कि दीपावली और छठ को लेकर लोग अभी से घरों की सफाई में जुटे हुए हैं। ऐसे में उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा की कोई भी पुरानी वस्तुओं को छत या गार्डन के इलाके में न रखें। सफाई के दौरान लोग प्लास्टिक के बोतल, गमले, बाल्टी, बर्तन, नारियल की खोल आदि ऐसी कोई भी वस्तु जिसमें पानी जमा होने की संभावना है, उनको खुले में न रखें। पुरानी वस्तुओं को बोर में बांध कर रखें। साथ ही, घरों की अच्छे से सफाई करें। जिससे मच्छरों के पनपने की संभावना न बन सके।