राजपुर के त्रिकालपुर में किसान के घर लाखों की चोरी, जांच को पहुंची पुलिस

राजपुर थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर में सोमवार की रात्रि एक किसान के घर मे कुछ अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रुपए मूल्य की संपति की चोरी कर ली है, इसकी जानकारी जब घरवालों को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। जहा पुलिस पहुंच मामले की जांच की जा रही है।

राजपुर के त्रिकालपुर में किसान के घर लाखों की चोरी, जांच को पहुंची पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर 

राजपुर थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर में सोमवार की रात्रि एक किसान के घर मे कुछ अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों रुपए मूल्य की संपति की चोरी कर ली है, इसकी जानकारी जब घरवालों को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। जहा पुलिस पहुंच मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि त्रिकालपुर निवासी किसान भूषण चौहान के घर के सभी सदस्य खाना खाकर प्रतिदिन की तरह सो गए। मंगलवार की सुबह जब जागे तो देख की घर के सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और घर के मुख्य दरवाजा खुला है।

तो सब हतप्रभ रह गए। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह भीड़ लग गई। घटना की सूचना राजपुर थाना को दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही पहुंची राजपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई। गृहस्वामी ने बताया कि घर में रखा गया नगदी, कुछ आभूषण व कीमती वस्त्र समेत लगभग लाखों रुपए के चोरी कर ली गई है।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।