ब्रह्मपुर में चार घंटे के अंतराल पर पकड़ी गई शराब की दो बड़ी खेप, तीन गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
- गुप्त सूचना पर ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष को मिली सफलता
- सुबह में निमेज पुल के पास से शराब लदी कंटेनर तो दोपहर में गरहथा के पास से पिकअप से बरामद हुआ शराब
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
शनिवार को शराब तस्करी के खिलाफ ब्रह्मपुर पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार घंटे के अंतराल पर शराब की दो बड़ी खेपबरामद कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। इस दौरान पुलिस ने जहां सुबह 9 बजे एनएच 922 के निमेज पुल के पास से एक कंटेनर से ब्लू इंपीरियर ब्रांड की 500 पेटी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। वही दोपहर एक बजे इसी सड़क पर निमेज गांव के पास शराब से लदी एक पिकअप को पकड़ने में सफलता पाई है।
पिकअप पर डिस्पोजल की आड़ में शराब की खेप छिपाई गई थी। उक्त पिकअप से 90 पेटी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने पिकअप पर सवार यूपी के बलिया जिले के हल्दी निवासी बाबुद्दीन व बलिया के रास बिहारी यादव को गिरफ्तार किया है। जबकि कंटेनर चालक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर के पूरा राम पिता शमिला राम के रूप में हुई है। बरामद दोनों शराब की कीमत 60 लाख रूपए से अधिक है। छापेमारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा शराब की एक बड़ी खेप इस रास्ते जाने वाली है
। इस सूचना पर निमेज पुल के पास गश्ती अभियान शुरू किया गया। इस दौरान बक्सर की तरफ से आ रही एक कंटेनर का चालक पुलिस टीम को देख गाड़ी रोक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पकड़ जब कंटेनर खुलवा तलाशी ली गई तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर में कुल 500 कॉर्टन शराब मिला। वही थोड़ी देर बाद पुलिस को फिर से सूचना मिली कि शराब की एक और खेप लेकर तस्कर ब्रह्मपुर की तरफ जा रहे है। इस दौरान पुलिस ने निमेज के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी, जिस पर डिस्पोजल लदा था।
लेकिन पुलिस ने जब चालक को रूकवाया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद पुलिस टीम का शक गहरा गया तथा चालक समेत कुल दो लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया। जब पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें 90 पेटी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि तस्करों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि शराब की दोनों खेप कहां जाने वाली थी तथा तस्करी के इस धंधे में कौन कौन लोग शामिल थे।