सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई गर्भवती की इलाज के दौरान मौत

सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई गर्भवती की इलाज के दौरान मौत

परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, प्रबंधन ने किया इंकार

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक गर्भवती की मौत इलाज के दौरान हो गई है। इसके बाद उसके परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगाम खड़ा किया। जबकि अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि उसका समुचित इलाज किया गया था। जानकारी के अनुसार सिमरी प्रखंड के तिलक राय के हाता गांव निवासी चंदन कुमार की पत्नी आरती देवी गर्भवती थी। उसके परिजन शुक्रवार को उसे लेकर सदर अस्पताल आए थे। लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो

गई। इस संबंध में मरीज के परिजन हीरा सिंह ने बताया कि बताया कि उसका ठीक ढंग से इलाज नहीं हो रहा था। डाक्टर तथा नर्स किसी बातों का ठीक से जबाव भी नहीं दे रहे थे। जबकि वह प्रसव पीड़ा से परेशान थी। वही अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को एक यूनिट ब्लड चढ़ाने की बात कही है।  बाद में अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें

समझा बुझाकर घर भेंज दिया। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह ने बताया कि मरीज को डा भारती द्विवेदी एवं डा नमिता सिंह ने इलाज समुचित इलाल किया था। उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया गया था। लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। उन्होंने परिजनों के आरोपों को खारिज किया।