अनुमंडलीय अस्पताल में लू से बीमार मरीजों का बना अलग वार्ड

अनुमंडलीय अस्पताल में लू से बीमार मरीजों का बना अलग वार्ड

- 10 बेड के वार्ड में रखे जाएंगे लू से ग्रसित मरीज

केटी न्यूज/डुमरांव  

तेज गर्म हवा से लोग लू का शिकार हो बीमर पड़ रहे हैं। इन मरीजों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल एलर्ट हो चुका है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों के इलाज के लिए अलग 10 बेड क वार्ड बना दिया गया है। पहले मरीज को आपातकालीन वार्ड में रखा जाता था। अब वार्ड बनने से ऐसे मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी।

वार्ड में एक चिकित्सक को ड्यूटी लगा दी गई है। बता दें की बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल में काफी तैयारी कर रखा है। अस्पताल के डीएस डाण् गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से पूरे दिन लू चल रहा हैए उससे कोई भी स्वास्थ्य व्यक्ति चपेट में आ सकता है।

लू लगे लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। पहले ऐसे मरीजों को आपातकाली वार्ड में रख इलाज किया जाता था। अब उनके लिए अलग से दस बेड का वार्ड बना दिया गया है। इसके लिए एक चिकित्सक को ड्यूटी लगाई गई है। अस्पताल में ऐसे मरीजों को भर्ती कर इलाज करने के लिए दवा भी स्टॉक कर लिया गया है। डाक्टरों का कहना है कि लू में कभी भी घर से खाली पेट नहीं निकले।

निकलने के लिए भी जल्दिबाजी नहीं कर सुबह दस बजे से पहले अपने सारे कार्य निपटा लें। फिर संध्या पांच बजे के बाद भी घर से निकलें। डी हाईड्रेसन पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। डाक्टर ने बताया की लू की चपेट में अस्पताल में मरीजों की बढ़ोतरी को देखेते हुए अलग से वार्ड का इंतजाम किया गया है।