बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर- ट्राली में मारी टक्कर, एक की मौत, कई जख्मी

बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर- ट्राली में मारी टक्कर, एक की मौत, कई जख्मी

भीषण हादसे के बाद एक घंटे तक हाई-वे जाम रहा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा

केटी न्यूज/गाजीपुर

गाजीपुर -वाराणसी फोरलेन हाइ-वे पर रामपुर माझां थाने के देवकली बस स्टैंड के समीप एक बेकाबू ट्रक (टेलर) ने ट्रैक्टर- ट्राली में भीषण टक्कर होने से देवकली निवासी सोलू अहमद (15) पुत्र भुवर अहमद की तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गई।  हादसे में शाहिद (30), सेराज अहमद (28) सहित ट्रैक्टर पर सवार छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

उधर घटना में ट्रक चालक राजकुमार (40) को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सैदपुर सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। ट्रक मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली का है। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाइ-वे जाम रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आवागमन चालू कराया। बताते चलें कि रामपुर माझां थाना क्षेत्र के निंदोपुर ग्राम से बारात कुर्बानसराय ग्राम में गई थी। दहेज का सामान लाद कर ट्रैक्टर-ट्राली निंदोपुर गांव लौट रही थी।

देवकली बस स्टैंड पर ट्रैक्टर-ट्राली पर बैंड बाजा बजाने वालों को उतारने के लिए रूका गया। इसी बीच गाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्राली पर बैठे लोग डिवाडर पर गिर गए, जबकि सोलू के सड़क पर गिर जाने से उसका सिर बुरी तरह फट गया। उसने तत्काल घटना स्थल पर ही दम तोङ दिया। ट्रक चालक वाहन में फंसने से बुरी तरह घायल हो गया।

उसे किसी तरह तोड़कर बाहर निकाला गया।इलाज के लिए सैदपुर हास्पीटल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर मांझा व  नंदगंज के थानाध्यक्ष गजेंद्र राय, जीतबहादुर सिंह, राकेश पाल, कृष्ण प्रताप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।