अनियंत्रित कार खड़े ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, चालक समेत चार जख्मी

अनियंत्रित कार खड़े ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, चालक समेत चार जख्मी

केटी न्यूज/हल्दी

थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ढाले पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारकर सड़क किनारे स्थित घर में घुस गई। जिसमें  सवार लोग घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में अस्पताल भेज दिया गया। बता दे कि बिहार प्रदेश के छपरा जिला के खैरा गांव निवासी शत्रुध्न भगत 38 वर्ष, धीरज भगत 17 वर्ष, देव मूर्ति देवी 60 वर्ष को लेकर चालक सिकंदर बलिया से छपरा जा रहा था।

बताया जा रहा है कि लोग रिश्तेदारी में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद छपरा के लिए निकले थे। जैसे ही हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चट्टी पर पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में टकराने के बाद ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया और सड़क किनारे पलट गई। कार में सवार लोगों ने बताया कि रातभर जागने के कारण ड्राइवर को झपकी लग गई। आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को निजी अस्पताल भेजवाया।