सभी तरह के मरीजों को मिले अल्ट्रा साउंड की सुविधा - जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम ने मरीजों एवं परिजनों से वार्ता कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।

- जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, लगातार गायब रहने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ से पूछा स्पष्टीकरण
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम ने मरीजों एवं परिजनों से वार्ता कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी वार्ड में भीड़ के मद्देनजर सदर अस्पताल के डीएस को निर्देश दिया कि मे आई हेल्प यू काउंटर पर आम जनों को पंजीकरण के बारे में जानकारी सुलभ कराएं। साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास ही सामान्य रजिस्ट्रेशन एवं स्कैन एंड शेयर का अलग-अलग लाइन के माध्यम से पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, ताकि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर यह भी जानने का प्रयास किया कि अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डीएम ने गायब रहने वाले चाइल्ड स्पेशलिस्ट का मांगा बायोमेट्रिक उपस्थिति
सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. दीनानाथ सिंह लगातार गायब रह रहे है। जिस कारण उन्हें बच्चों के इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही माना और इस संबंध में सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि डॉ. दीनानाथ सिंह के बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ मंतव्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनपर उचित कार्रवाई की जाए।
निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल में चिकित्सकों का रोस्टर प्रदर्शित नहीं पाया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन से शो-कॉज किया गया तथा उन्हें निर्देश दिया गया कि चिकित्सकों के रोस्टर को वैसे जगह पर लगाए जहां मरीज आसानी से देख सकें। साथ ही ओपीडी वार्ड में पर्याप्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया गया। जिससे मरीजों को इलाज कराने के लिए घंटो लाइन में खड़ा नहीं होना पड़े।
सभी तरह के मरीजों को दें अल्ट्रासाउंड की सुविधा
निरीक्षण के दौरान डीएम ने जब अल्ट्रासाउंड के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि वर्तमान में अल्ट्रासाउंड सेवाओं की सुविधा केवल गर्भवती महिलाओं के लिए प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन बक्सर को निदेशित किया गया कि अन्य मरीजों को भी अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध कराने के लिए विभाग से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र कार्रवाई करें।
इसके साथ-साथ इमरजेंसी सेवा, प्रसव की सुविधा, मातृ शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण, दवा का बेहतर रख रखाव और उपलब्धता, ओटी, शौचायल, पेयजल की सुविधा, साफ सफाई इत्यादि सुविधाएं का नियमित रूप से अनुश्रवण करने के लिए सिविल सर्जन बक्सर को निदेशित किया गया।