डाक्टर्स डे पर रोटरी क्लब ने किया डाक्टरों को सम्मानित
चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डा बी राम ने केक काट मनाया डाक्टर्स डे
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार को डाक्टर्स डे पर शहर में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित हुए। एक तरफ चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डा बिरेन्द्र राम ने अपने सहयोगियों के साथ केक काट डाक्टर्स डे मनाया तथा अन्य डाक्टरों को बधाई दी तो दूसरी तरफ रोटरी क्लब द्वारा डाक्टरों के चैंबर व घर जा जाकर उन्हें सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटि के दौरान डा राम ने डार्क्स डे सेलिब्रेट किया तथा केट काट खुशियां मनाई। उन्होंने कहा कि डाक्टरी सिर्फ पेशा नहीं बल्कि एक धर्म भी है।
उन्होंने कहां कि मरीजों की सेवा से बड़ा धर्म नहीं होता है। इस दौरान उनके साथ जैनुल होदा, प्रफ्फुल पांडेय, बब्लू कुमार, रवि तिवारी, जुनैद आलम, सुमित कुमार आदि मौजूद थे। सभी ने उन्हें डाक्टर्स डे की बधाई दी। दूसरी तरफ रोटरी क्लब, बक्सर द्वारा डाक्टर्स डे पर डाक्टरों को सम्माननित किया गया। क्लब के अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल, पूर्व अध्यक्ष शत्रुध्न्न प्रसाद उर्फ मोहनजी, वरिष्ठ सदस्य नरेश पोद्दार और इफ्तखार अहमद ने डुमरांव के सभी डॉक्टरों के यहां घूम घूम कर उनके क्लिनिक पर जाकर सम्मानित किया। इस दौरान डा बालेश्वर सिंह, डा गिरीश सिंह, डा आर बी प्रसाद, डा राजेश, डा अजित कुमार, रोटरी जगदीश आई अस्पताल के डा अजित, डा मोनिका सिंह, डा साकार सिंह, डा आनंद पांडेय, डा शैलेश श्रीवास्तव, डा सुमित सौरभ, डा प्रेमा कुमारी, सहित प्रताप सागर अस्पताल के सभी डाक्टरों को मोमेंटो और बुके देकर सम्माननित किया।