घर लौट रहे दो भाइयों को पूर्व पार्षद ने मिलकर पीटा, पांच पर केस दर्ज

बाजार से घर लौट रहे दो भाइयों को रास्ते मे घेरकर पूर्व पार्षद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को पीटा। दोनों पक्षो के बीच पूर्व में भी मारपीट की घटना हुई थी। शनिवार की घटना में दोनों भाई जख्मी हो गये।

घर लौट रहे दो भाइयों को पूर्व पार्षद ने मिलकर पीटा, पांच पर केस दर्ज

केटी न्यूज/डुमरांव 

बाजार से घर लौट रहे दो भाइयों को रास्ते मे घेरकर पूर्व पार्षद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दोनों भाइयों को पीटा। दोनों पक्षो के बीच पूर्व में भी मारपीट की घटना हुई थी। शनिवार की घटना में दोनों भाई जख्मी हो गये। जख्मी ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।

घटना नप क्षेत्र के अंसार कॉलोनी मोहल्ले का बताया जाता हैं। पीड़ित अंसार कॉलोनी निवासी मो. मुस्तफा अंसारी के पुत्र सरफराज आलम बताया जाता हैं। पीड़ित ने पुलिस को दिए गये आवेदन में बताया है कि मैं अपने भाई शाहनवाज आलम के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहा था। इसी दौरान मोहल्ले में ही नसीम अंसारी उर्फ गोरख, मो. इजहार अंसारी ने हमलोगों को देख गाली-गलौज करने लगे। जब हमलोग गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे।

इसी दरम्यान असलम अंसारी, कलीम अंसारी और राजा अंसारी भी मौके पर पहुंचे और सबो ने मिलकर मुझे और मेरे भाई के ऊपर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। जिससे मेरा भाई बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर जा गिरा। आरोपितों ने मौका देखकर मेरे भाई के जेब से 5500 रुपये नगद और सोने का चेन झपट लिया। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे। लोगों को आते देख सभी आरोपी भाग खड़े हुए।

वहीं दूसरे पक्ष के नसीम अंसारी ने भी पहले पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। जिसे पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में जुट गयी है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी मारपीट का मामला हुआ था।

आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज किए गये थे। जिसको लेकर वह जमानत पर है। थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुट गयी है।