जरूरत पड़ने पर देश के 25 लाख पूर्व सैनिक जंग लड़ने को है तैयार - डॉ. मेजर पीके पांडेय
आईईएसएम ( पूर्व सैनिक संघ ) बक्सर की एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इस बैठक में आईईएसएम हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष सह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. मेजर पी के पाण्डेय ने अपने जांबाज सैनिकों के साथ भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के 9 टेररिस्ट कैंप पर हमला कर लगभग 100 आतंकियों को मार गिराने की बहादूरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीडीएस, तीनों सेनाध्यक्ष और भारतीय सेना को धन्यवाद दिया है तथा बक्सर की धरती से एक संदेश दिया है कि जरूरत पड़ने पर भारत के 25 लाख पूर्व सैनिक जंग लड़ने के लिए तैयार है।

- आईईएसएम, बक्सर ने दिया प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को धन्यवाद
केटी न्यूज/बक्सर
आईईएसएम ( पूर्व सैनिक संघ ) बक्सर की एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इस बैठक में आईईएसएम हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष सह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. मेजर पी के पाण्डेय ने अपने जांबाज सैनिकों के साथ भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के 9 टेररिस्ट कैंप पर हमला कर लगभग 100 आतंकियों को मार गिराने की बहादूरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीडीएस, तीनों सेनाध्यक्ष और भारतीय सेना को धन्यवाद दिया है तथा बक्सर की धरती से एक संदेश दिया है कि जरूरत पड़ने पर भारत के 25 लाख पूर्व सैनिक जंग लड़ने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि जिस घड़ी का इंतजार देशवासी कर रहे थे उसे प्रधानमंत्री और देश की सेना ने कर दिखाया है। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि अगर पाकिस्तान अब भी आदत से बाज नहीं आया तो उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं, जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने कहा कि पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है, यही कारण है कि पूरा विश्व उसके विरोध में खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय सेना उसके एक भी आतंकी कैंप को नहीं छोड़ेगी और न उसकी भारत पर आंख उठाने की हिम्मत पड़ेगी। सभापति कैप्टन बीएन पांडेय ने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ दो लड़ाईयां लड़ी है और दोनों बार पाकिस्तान की हार हुई है। अब तो बदलता भारत है, इस बार उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान से बदले पर पूर्व सैनिकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान होश में आओ के गगन भेदी नारे लगाए। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई खिला सेना के इस अदम्य पराक्रम पर खुशी जाहिर की।