मुख्य सड़क स्टेशन रोड से लेकर आधा दर्जन कॉलोनियों में जलजमाव, रास्ता अवरूद्ध
केटी न्यूज/डुमरांव
मौसम की पहली बारिश ने नगर परिषद की सफाई की पोल खोलकर रख दिया है। कई स्थानों पर कूड़े का अंबार लगा है तो कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नगर के मुख्य सड़क से लेकर संपर्क सड़कों में बरसात का पानी जमा हो गया है। सबसे अधिक परेशानी मुख्य सड़क स्टेशन रोड में ट्रेनिंग स्कूल से लेकर रेलवे स्टेशन और विष्णु मंदिर से लेकर रेलवे क्रासिंग तक रोड पर जगह-जगह सड़क पर गड्ढा हो जाने से पानी जमा हो गया है। पानी जमा होने से गड्ढे का पता ही नहीं चलता है।
ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि नगर की सड़कों की स्थिति क्या है। रेलवे क्रासिंग से विष्णु मंदिर तक सड़क गड्ढा में तब्दिल-डुमरांव रेलवे स्टेशन से डुमरांव शहर में आना हो या विष्णु मंदिर से होकर बाईपास रोड से होकर रेलवे क्रासिंग तक जाना हो भयंकर गडढा उभर आए हैं। इन गड्ढो में प्रतिदिन वाहन फंसते हैं या पलट जाते हैं। इसको बनाने के लिए पांच साल से कोई पहल नहीं की जा रही है, जिससे गड्ढों का दायरा बढ़ता जा रहा है।
विष्णु मंदिर से ट्रेनिंग स्कूल तक दर्जनों गड्ढे मौजूद
नगर के विष्णु मंदिर से शहर में आने के लिए भी स्टेशन रोड का सहारा लिया जाता है। इस सड़क में बाइपास रोड मोड़, लालगंज कड़बी, महरौरा मोड़, व्यापार मंडल कार्यालय, शीला सिनेमा से लेकर ट्रेनिंग स्कूल तक रोड पर जलजमाव से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। वहीं शरह के भीतर पुराना थाना रोड, लालाटोली रोड, शहीद पार्क के पास जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
नई कॉलोनियों में डीके कॉलेज रोड की सामने वाली गली में भी काफी जलजमाव हो गया है। जलजमाव से पैदल चलने वालों को पानी से होकर ही गुजरना पड़ेगा। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों के साथ होती है। ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है जलमाव से नगर की स्थिति कितनी नारकीय बनी हुई है। इस संबंध में जब चेयरमैन सुनीता गुप्ता से बात की गई तो
उन्होंने बताया कि रेलवे क्रासिंग से ट्रेनिंग स्कूल तक एनएच-120 रोड पड़ता है। इस पर नगर परिषद काम नहीं लगा सकता है। इसके लिए एनएच एजेंसी को लिखा गया है। शहर में जो जलजमाव की स्थिति है, उसे सर्वे कराया जा रहा है, शीघ्र ही उसे ठीक करा दिया जाएगा।