शिक्षा विभाग के पांच कर्मियों का अन्य जिलों में हुआ तबादला

शिक्षा विभाग के पांच कर्मियों का अन्य जिलों में हुआ तबादला

केटी न्यूज/बक्सर

 

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर कर्मियों का फेरबदल किया गया है। लंबे समय से जिले में जमे पांच कर्मियों का तबादला दूसरे जिलों में किया गया है। इसको लेकर प्रदेश स्तर पर स्थानांतरण की सूचि जारी किया गया है। स्थानांतरण आदेश क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पटना ने जारी किया है। जारी सूचि के अनुसार जिले के शिक्षा विभाग के पांच कर्मियों का स्थानांतरण अन्य जिलों में किया गया है।

जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित कमलेश कुमार मिश्र का क्षेत्रिय शिक्षा उप निदेशक पटना प्रमंडल पटना, कृष्णानंद सिंह का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भोजपुर आरा, मुकेश कुमार जिला का डायट पिरौंटा भोजपुर आरा, अनिल कुमार डायट फजलगंज सासाराम रोहतास, कार्यालय उप निरीक्षिका बक्सर से आशीष कुमार का जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर में पदस्थापना किया गया है।

उप निदेशक ने संबंधित नियंत्री पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्धारित पत्र निर्गत की तिथि से एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित लिपिकों का सम्पूर्ण प्रभार का आदान-प्रदान कराते हुए विरमित करना सुनिश्चित करेंगे। जिससे स्थानांतरित विद्यालय में निर्धारित समय से योगदान कर सकें। इसके साथ ही

नियंत्री पदाधिकारी स्थानान्तरित लिपिकों का प्रभार आदान प्रदान करने के उपरान्त ही अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। 7 जुलाई तक विरमित नहीं होने वाले कर्मी 8 जुलाई से स्वतः विरमित समझे जाएंगे। माह जुलाई का वेतन उनके स्थानांतरित कार्यालय से देय होगा।