बच्चों के बौद्धिक क्षमता से बदल सकती है समाज की तस्वीर - ब्रह्मा ठाकुर

बच्चों के बौद्धिक क्षमता से बदल सकती है समाज की तस्वीर - ब्रह्मा ठाकुर

- राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई बौद्धिक विकास प्रतियोगिता

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्थानीय राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में बुधवार को बच्चों के बीच बौद्धिक विकास की क्षमता के मापदंड को लेकर एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें बच्चों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता, वर्तनी लेखन, संक्षिप्त मूल्यांकन और कई विषयों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने प्रतिभा का परचम लहराया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर व प्रधानाचार्य वेंकटाशन सर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान डायरेक्टर ने अपने संबोधन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर बल देते हुए कहा कि बेटे के पढ़ने से एक व्यक्ति को पढ़ता है, लेकिन एक बेटी को पढ़ाया जाए तो समझो एक पूरे खानदान की तस्वीर और तकदीर बदल सकती है। वही डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर ने कहा कि छात्रों के बौद्धिक स्तर उंचा होने से समाज की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि पढ़़े लिखे बच्चें आगे चलकर देश व समाज की सेवा करते है।

उन्होंने कहां कि पढ़ाई ही उन्हें अन्य से भिन्न बनाती है। उन्होंने बच्चों के बौद्धिक विकास को लेकर स्कूल द्वारा ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन पर शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिए। बच्चों पर निगरानी करना भी हर माता-पिता का कर्तव्य है।

डायरेक्टर ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए वे विद्यालय परिवार द्वारा समय समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि छात्रों को सिलेबस के अलावे गीत संगीत, खेलकूद व नैतिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए क्वीज, वाद विवाद सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।

ताकी यहां से निकलने के बाद छात्र अपने जीवन में सफल हो सकें। स्कूल प्रबंधन द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। स्कूल के प्रतिभागी जुली, रिया, वैष्णवी, सुहानी, पीहू, सोनम, नव्या, रागिनी, कृतिका, संतु, हर्षित, सूर्यांश, श्रेयांश, साधना, युवराज सहित अन्य सफल छात्र-छात्राओं को प्रबंधन द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल के शिक्षक संजय मुर्मू, विशाल, प्रह्लाद, निकेश, संदीप, धर्मेंद्र, प्रधान, संजय उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।